होप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 100 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की गईं छतरियाँ
बारिश में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहत का कार्य

सूरत। “शिक्षा से ही जीवन का भविष्य है”—इस प्रेरणादायक सोच के साथ होप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्षा ऋतु में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की गई। चौमासा की तेज बारिश के चलते जब स्कूल जाने वाले बच्चे साधनों के अभाव में परेशान हो रहे हैं और अक्सर स्कूल नहीं जा पाते, ऐसे में ट्रस्ट ने लगभग 100 बच्चों को छतरियाँ वितरित कर राहत पहुंचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन बच्चों को यह छतरियाँ वितरित की गईं, उनमें अनाथ बालक, कचरा बीनने वाले बच्चे और अन्य जरूरतमंद वर्गों के छात्र शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की नियमित स्कूल उपस्थिति सुनिश्चित करना और उन्हें वर्षा से बचाना है।
शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण अनेक बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में होप चैरिटेबल ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल मानवीयता की मिसाल है, बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को भी दर्शाता है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी शिक्षा से जुड़े ऐसे सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।