धर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
एकादशी पर श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा मासिक निशान ध्वज पदयात्रा सम्पन्न
भक्तिभाव से बाबा श्याम के जयकारों से गूंजा मार्ग

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा प्रत्येक एकादशी को आयोजित की जाने वाली मासिक निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन इस माह भी भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह पदयात्रा श्री विकास जी गोयनका के निवास आशीर्वाद एन्क्लेव, अलथान से प्रारंभ होकर श्याम मंदिर तक निकाली गई।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों एवं मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। ध्वज यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु निशान लेकर भजन-कीर्तन करते हुए मंदिर तक पहुंचे।
कार्यक्रम का समापन बाबा श्याम के चरणों में निशान अर्पित कर एवं आरती के साथ किया गया।