HEALTHगुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
IVF द्वारा आयोजित तीन रक्तदान शिविरों में 186 यूनिट रक्त संग्रहित
श्याम प्लाजा में आयोजित शिविर में 34 यूनिट रक्तदान

सूरत। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF), डी. खुशालभाई ज्वेलर्स एवं चुरू नागरिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्याम मंदिर के पास स्थित श्याम प्लाजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ, जिसमें कुल 36 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया और 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
IVF के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनिल रूँगटा एवं सूरत अध्यक्ष दीपक चौकसी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में किरण हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर IVF प्रदेश मंत्री बसंत खेतान सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि IVF द्वारा गत तीन दिनों में सूरत में आयोजित तीन अलग-अलग रक्तदान शिविरों में कुल 186 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो संस्था की समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।