खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. का बाड़मेर में चातुर्मास प्रवेश आज
प्रवेश पर स्वागत में मार्गो पर स्वागत व तोरण द्वार

कल्याणपुरा पार्श्वनाथ जिनालय महावीर चोक से रवाना होगी नगर प्रवेश की शोभायात्रा
बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर में जैन समुदाय के श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा 08 व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री आदि ठाणा का 2025 के संघशास्ता वर्षावास 2025 के चातुर्मास का भव्य मंगल प्रवेश आज रविवार को होगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास व्यवस्था कमेटी अध्यक्ष अशोक धारीवाल व सचिव बाबुलाल बोथरा हेमरत्न ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा 08 व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री आदि ठाणा का खरतरगच्छ संघ की राजधानी बाड़मेर नगर में संघ शास्ता वर्षावास 2025 चातुर्मासिक नगर प्रवेश की शोभायात्रा आज रविवार को प्रातः 08.00 बजे शुभ मुहुर्त में गाजे बाजे व सामैया के साथ कल्याणपुरा पाश्र्वनाथ जिनालय, महावीर चोक से रवाना होगी, उससे पहले संघ द्वारा नवकारसी की व्यवस्था महावीर चोक में की गई है। गुरुदेव का बाड़मेर में 41 बाद वापस 2025 का चातुर्मास बाड़मेर में हो रहा है, जिनके स्वागत के लिए बाड़मेर नगर प्रवेश में मुख्य मार्गो पर 41 तोरण द्वार व चतुर्विध संघ की अगुवानी में होगा स्वागत। चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए बाड़मेर जैन समाज के लोग तन मन धन से लगे हुए है। चातुर्मास के चार माह आध्यात्मिक प्रवचनों की अविरल गंगा बहेगी एवं त्याग, तप, आराधना की त्रिवेणी संगम होगा। मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि खरतरगच्छाधिपति व बहिन म.सा. के चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा कल्याणपुरा पाश्र्वनाथ मन्दिर महावीर चोक से भव्य सामैया के साथ रवाना होकर जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चातुर्मास स्थल जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन होती हुई, प्रवचन स्थल सुधर्म प्रवचन वाटिका कोटड़िया नाहटा ग्राउण्ड विधापीठ के पास पहुंचेगी, जहां पर प्रवचन सभा का आयोजन होगा। प्रवेश शोभायात्रा में राजस्थानी गैर नृत्य, रंगोलियां, घोड़े, बैण्ड, ढ़ोल इत्यादि मुख्य आकर्षक के केन्द्र रहेगें। इसी दिन सकल जैन समाज का संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।