बीईई ग्लोबल एलायंस का शुभारंभ गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच द्वारा

सूरत।निरंतर नया सीखने, नेटवर्किंग करने और व्यापार में आगे बढ़ने के ध्येय को लेकर बैटर इवॉल्विंग एंटरप्रेन्योर ग्लोबल एलायंस का शुभारंभ रविवार,दिनांक 29/06/2025 को अवध यूतोपिया क्लब,सूरत में किया गया।
गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि यह फ़ोरम सभी समाज के उद्योगसाहसिको के लिए है जो अपने व्यापारिक,सामाजिक एवं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहते हैं।
इस सेशन में जीवन में समय और समय के मैनेजमेंट के बारे में “बी ए मास्टर आफ योर माइंड” द्वारा विस्तृत तरीके से मुख्य वक्ता कमल देवड़ा ने सभी को बड़े ही प्रभावित ढंग से उद्बोधन दिया।
इस सेशन में कोर कमिटी से अजय अग्रवाल, ज्ञान सिंघानिया,विनय केजरीवाल, चंदन अग्रवाल, नीरज सिंगला, परिधि अग्रवाल एवं अनुज गुप्ता उपस्थित थे एवं 73 व्यापारियों और उद्योगसाहसिको ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत चौधरी एवं मारवाड़ी युवा मंच सूरत के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल भी उपस्थित थे
बी ई ई ग्लोबल एलायंस मेंबरशिप के माध्यम से सभी को आपस में जोड़ते हुए इसी तरह जीवन में कुछ नया सीखने और आगे बढ़ने के प्रकल्प के साथ लगातार ऐसे आयोजन करता रहेगा।