पूज्या साध्वीजी आदि ठाणा-3 का चातुर्मास प्रवेश 27 जून को वेसु में, भक्ति और सेवा से गूंजेगा क्षेत्र

सूरत। वेसु क्षेत्र इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और सेवा के रंग में सराबोर है। 27 जून 2025 को परम पूज्या साध्वी डॉ. चारित्र शिला जी म.सा., पूज्या डॉ. भक्ति शिला जी म.सा., कोकील कंठी मैत्री शिला जी म.सा. सहित आदि ठाणा-3 का भव्य चातुर्मास प्रवेश वेसु की पावन धरती पर होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि वेसु समाज के लिए गर्व, एकता और समर्पण का प्रतीक भी बन गया है। समाजजन इस शुभ अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार 27 जून की सुबह 7 बजे पूज्य साध्वीजी आदि ठाणा-3 की शोभायात्रा प्यारचंद जी कोठारी निवास से प्रारंभ होकर जलाराम वाटिका तक पहुंचेगी। इसके पश्चात प्रातः 8 बजे चातुर्मास प्रवेश की मंगल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रावक-श्राविकाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपेक्षा है।
इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था मेवाड़ संघ वेसु के अध्यक्ष प्यारचंद जी कोठारी के नेतृत्व में की जा रही है। आयोजन की सफलता हेतु महामंत्री हिम्मत मेहता, मंत्री अभय बाफना, कोषाध्यक्ष संदीप नाहर, युवा अध्यक्ष टिंकु भाई बोलिया, महामंत्री जीवन मेहता, मंत्री गोपाल लोढ़ा एवं कोषाध्यक्ष नरेश चपलोत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हुए हैं।
समाज के समस्त धर्मप्रेमियों से विनम्र अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने परिवार सहित उपस्थित रहकर इस पुण्य आयोजन के सहभागी बनें और वेसु की धरती को भक्ति, सेवा और श्रद्धा से महकाने में अपना योगदान दें।
संघ में संगठन है, सेवा में शक्ति है और श्रद्धा में सफलता है — चातुर्मास प्रवेश केवल आयोजन नहीं, वेसु का