भारत विकास परिषद द्वारा योग दिवस पर योग महोत्सव का आयोजन
500 से अधिक विद्यार्थियों ने इप्सा खलासी के साथ किया योगाभ्यास

सूरत। भारत विकास परिषद सूरत मेईन शाखा द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम पर योग महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम पालगाम अडाजन स्थित नगर प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 318-319 में संपन्न हुआ, जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक व परिषद सदस्य शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता योग प्रशिक्षिका इप्सा खलासी के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास और प्राणायाम सत्र संपन्न हुआ। परिषद द्वारा इप्सा को तुलसी का गमला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष धरमेशभाई शाह, जिला संयोजक विपुलभाई जरीवाला और शाखा अध्यक्ष भावेश ओझा उपस्थित रहे। ओझा ने दैनिक जीवन में योग अपनाने की अपील करते हुए विद्यार्थियों को नियमित योग करने की शपथ दिलाई। अंत में विद्यार्थियों को बिस्कुट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आचार्य विजयभाई झांझरुकिया, काजलबेन, मीताबेन पटेल व शांतिलाल के सहयोग की सराहना की गई।