श्री शक्ति धाम सेवा समिति का आयोजन
दादी थारा टाबरिया थने याद करे…………… रा़नी सती दादी भजन संध्या में भक्ति रस से भाव विभोर हुए श्रद्धालु

श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर नवीनीकरण महोत्सव के उपलक्ष में रविवार को आयोजित विशाल भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने दादी का जमकर गुणगान किया । कार्यक्रम सीटीलाईट रानी सती मंदिर परिसर पर शाम 4·00 बजे रानी सती दादी के जयकारों से प्रारंभ हुई हुआ ,जिसमें स्थानीय भजन गायक सुरभि बिरजूका एवं राकेश अग्रवाल नेअपनी मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक भजनों कि प्रस्तुति से दादी को रिझाया।……दादी थारा टाबरिया थने याद करें…एवं ना मैं जाणू आरती ना जाणू पूजा री रीत………आदि भजनों कि प्रस्तुति से हाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में भाव विभोर हुए…………… इस अवसर पर दादी के दरबार को अलौकिक रूप से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की गयी और 56 भोग अर्पित किया गया। इसके अलावा पूरे मंदिर पर रोशनी की गयी। आयोजकों ने बताया कि समिति द्वारा पिछले करीब बीस वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सालय का निःशुल्क संचालन किया जाता है, जिसमें सुबह शाम सैकड़ों लोग लाभ उठाते है साथ ही समय-समय पर रक्तदान शिविर , चिकित्सा कैंप एवं दरिद्र नारायण भोजन वितरण आदि मानव सेवा के कई कार्य किए जाते हैं। समिति के सभी ट्रस्टी, सदस्य एवं सभी दादी भक्त मानव सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हैं