
सूरत।सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट-2(RRTM-2)के दो कपड़ा व्यापारियो से अहमदाबाद के दलाल की मिलीभगत से 6 व्यापारियो द्वारा 33.94 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में सारोली पुलिस स्टेशन में दलाल गिरीश देवजानी समेत कुल सात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 316(5) व 54 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है
सारोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्याम सृष्टि सोसायटी गोड़ादरा में रहने वाले पंकज छोटूलाल पारीक सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट-2 में ट्रेंड हाउस के नाम से कपड़े का व्यापार करते है।
अहमदाबाद में कृष्णा एजेंसी के नाम से कपड़ा दलाली करने वाले गिरीश देवजानी ने पंकज पारीक से संपर्क कर शुरुआत में समय पर पेमेंट चुकाकर विश्वास हासिल कर व्यापार शुरू किया।
पंकज पारीक दलाल गिरीश देवजानी को पिछले 2.3 वर्ष से जानता था।उसने पंकज को बताया कि उसके संपर्क में अहमदाबाद में अच्छे व्यापारी है जो समय पर पेमेंट चुका देंगे।पेमेंट की जबाबदारी भी गिरीश देवजानी ने ली थी।
दलाल गिरीश देवजानी पर भरोसा कर पंकज़ ने अपनी फर्म ट्रेंड हाउस से एसवीपी टेक्सटाईल दुकान न सी-1197 सफल-2 कांकरिया रोड अहमदाबाद के व्यापारी जयदीप सोनी को दिनांक 23.10.2024 को कुल 4,31,076 रुपये का,न्यू फैशन दुकान न.29/4 सदानी चेम्बर नाका,मरची पोल के सामने,रतन पोल अहमदाबाद के व्यापारी हितेश हर्षकुमार वर्मा को दिनांक 1 से 10 अक्टूबर 2024 के दौरान 4,33,743 रुपये का,जय कृपाल टेक्सटाईल 6/ए/1006 सिटी सेंटर-2 बिग बाजार के पास रायपुर अहमदाबाद के व्यापारी अमित धनवानी को दिनांक 10 फरवरी 2025 को 77,805 रुपये का,जय अर्बुदा कलेक्शन 349,घण्टकर्ण मॉल कालुपुर अहमदाबाद के व्यापारी प्रदीप रावल को दिनांक 21 नवंबर से 17 दिसंबर 2024 के बीच 12,43,242 रुपये का औऱ
एसवीएस टेक्सटाईल बी.97,तीसरी मंजिल सफल-2,कांकरिया रोड अहमदाबाद के व्यापारी
बृजेश मकवाना को दिनांक 5 अक्तूबर 2024 से 17 जनवरी 2025 के दौरान 6,04,946 रुपये का कपड़ा उधार मंगवाया था
इसके अतिरिक्त व्यापारी व साक्षी अक्षय प्रकाशचंद राठी की फर्म “हेवन” से भी इन आरोपियों ने दलाल गिरीश देवजानी के माध्यम से जयदीप सोनी( एसवीपी टेक्सटाईल) को दिनांक 22.02.2025 से 25.02.2025 के दौरान 2,10,297 रुपये,हितेश हर्षकुमार वर्मा(नई फैशन) को दिनांक 10.12.2024 से 08.01.2025 के दौरान 3,93,175 रुपये और एसवीएस टेक्सटाईल बी.97,तीसरी मंजिल सफल-2,कांकरिया रोड अहमदाबाद के व्यापारी
बृजेश मकवाना को दिनांक 5 अक्तूबर 2024 से 17 जनवरी 2025 के दौरान 6,04,946 रुपये का कपड़ा मिलाकर कुल 33,94,284 रुपये का कपड़ा
कृष्णा एजेंसी 412,चौथी मंजिल,सफल-3,कांकरिया रोड अहमदाबाद के दलाल गिरीश देवजानी के मार्फत भेजा था।
सभी ट्रांजेक्शन अलग-अलग तारीखों के बिल के माध्यम से हुए, लेकिन आज दिन तक कोई भुगतान नहीं किया गया।
कपड़ा दलाल गिरीश देवजानी ने सोची समझी ठगी की साजिश से उधार कपड़ा मंगवाकर अपना फोन बंद कर फरार हो गया।मामला सारोली पुलिस थाने में पहचाने पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर जयदीप सोनी (एस.वी.पी. टेक्सटाइल), हितेष वर्मा (न्यू फैशन), अमित धनवानी (जय कृपाल टेक्सटाइल), प्रदीप रावल (जय अर्बुदा कलेक्शन), बृजेश मकवाणा (एस.वी.एस. टेक्सटाइल) व दलाल गिरीश देवजानी के विरुद्ध धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच पीएसआई एस.बी. नुकूम द्वारा की जा रही है, जो पूरे नेटवर्क की परतें खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित व्यापारिक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें अहमदाबाद के व्यापारी और दलाल एक साथ मिलकर कपड़ा व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। आने वाले समय में और पीड़ितों की संख्या सामने आ सकती है।