
सूरत।सूरत के कतारगाम इलाके में रहने वाले एक ग्रे कपड़ा दलाल का 3.50 लाख रुपये के बकाया भुगतान को लेकर तीन जनों ने अपहरण कर लिया और कार्यालय में बंदी बनाकर जान से मारने की धमकी दी। बाद में आरोपियों ने 9 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और शेष रकम के लिए जबरदस्ती वकील के पास ले जाकर लिखित आश्वासन लिया। इस संबंध में उधना पुलिस ने व्यापारी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ अपहरण, धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश निवासी और सूरत के कतारगाम साईं मंदिर के पास विजय नगर में रहने वाला 36 वर्षीय मनोजभाई अवधपालसिंह गजावत ग्रे कपड़े का दलाल है। वह छह महीने पहले भेस्तान यूनिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सनीभाई के माध्यम से प्रमुख पार्क स्थित जहूराम टेक्सटाइल के मालिक संजयभाई के संपर्क में आया था। मनोजभाई ने संजयभाई से 3.50 लाख रुपये का दुपट्टे का माल लेकर सहारा दरवाजा स्थित कुबेरजी प्लाजा में श्री इम्पैक्ट के मालिक दीपकभाई को दिया था। लेकिन दीपकभाई द्वारा माल उठाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, जिसे लेकर संजयभाई लगातार वसूली कर रहे थे।
शुक्रवार को मनोजभाई अपने अहमदाबाद से आए मित्र नरेश्वर शर्मा को साले की बाइक से भाठेना ले जा रहा था। सरदार पैलेस के पास फोन रिसीव करने के लिए रुका, तभी श्री लक्ष्मी टेक्सटाइल भगवती इंडस्ट्रीज, भेस्तान के कृणालभाई ने उसे रोक लिया और सनीभाई व संजयभाई को बुला लिया। मनोजभाई को जबरन पकड़कर कार में बैठाकर प्रमुख पार्क स्थित संजयभाई के कार्यालय ले जाया गया। वहां मोबाइल बंद करवाकर 3.50 लाख रुपये की वसूली शुरू की गई और जान से मारकर लाश फेंक देने की धमकी दी गई।
इसके बाद मनोजभाई से जबरदस्ती गूगल पे के माध्यम से 9 हजार रुपये सनीभाई के खाते में ट्रांसफर करवाए और फिर सोसियो सर्कल स्थित एडवोकेट जगदीश पटेल के कार्यालय ले जाकर शेष रकम 15 दिन में चुकाने का लिखित आश्वासन भी लिया गया। आरोपियों ने मनोजभाई के अहमदाबाद में रहने वाले जीजाजी को फोन कर रकम की मांग की, लेकिन उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, जिसके बाद रात आठ बजे उसे छोड़ा गया।
इस घटना को लेकर मनोजभाई ने कृणालभाई पटेल, सनीभाई पटेल और संजयभाई पटेल के खिलाफ उधना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।