
सूरत। सलाबतपुरा क्षेत्र के नानी बेगमवाड़ी स्थित पार्थ एंटरप्राइज़ फर्म के व्यापारी से पलसाणा के साकीगाम स्थित आई.सी इंटरनेशनल फर्म के दो व्यापारियों ने 39.07 लाख रुपए का यार्न खरीदा, लेकिन भुगतान किए बिना फैक्ट्री बंद कर पलायन कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलाबतपुरा स्थित पार्थ एंटरप्राइज़ के संचालक जतीनभाई हरिशचंद्र शाह का यार्न का व्यवसाय है। पलसाणा कडोदरा रोड स्थित साकीगाम में आई.सी इंटरनेशनल फर्म के व्यापारी दिव्येश अशोकभाई पटेल और उनके भाई कल्पेशभाई पटेल (निवासी: शुकन रिवेरा, सिंगणपोर, सूरत) ने उनसे संपर्क कर व्यवसाय शुरू किया था।
13 जनवरी 2022 से 9 मार्च 2022 के बीच इन भाइयों ने पार्थ एंटरप्राइज़ से 39,07,100 रुपए का यार्न खरीदा, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया और अपनी फैक्ट्री बंद कर दी। इस धोखाधड़ी से परेशान होकर जतीनभाई शाह ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 114 के तहत शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच एएसआई रवीभाई खीमजीभाई कर रहे हैं।