एनपीआर फॉर्म में ‘जाति’ के कॉलम में केवल ‘अग्रवाल’ लिखें: राजेश भारूका
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में सही पहचान दर्ज कराने की अपील

सूरत। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, जिसमें नागरिकों की पहचान, संख्या और अन्य विवरण दर्ज किए जाएंगे। इस संदर्भ में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने देशभर के अग्रवाल परिवारों से विशेष आग्रह किया है कि वे एनपीआर फॉर्म भरते समय ‘जाति’ के कॉलम में केवल ‘अग्रवाल’ लिखें।
राजेश भारूका ने कहा कि समाज के सदस्य गोत्र अथवा टाइटल जैसे – गर्ग, गोयल, जिंदल, बंसल, मित्तल, मंगल, एरन, मधुकल, कुछल, तिंगल, बिंदल, तायल, सिंघल, नांगल, भांदल, धारण, कंसल आदि का उल्लेख न करें। इससे समाज की जनसंख्या का सही आंकलन हो सकेगा और भारत सरकार के समक्ष अग्रवाल समाज की वास्तविक संख्या स्पष्ट रूप से सामने आएगी।
उन्होंने कहा कि यह छोटा-सा कदम समाज की एकता, संगठन शक्ति और पहचान को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी अग्रवंशियों से अपील की गई है कि वे इस कार्य को व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से लें और समाज के अन्य परिवारों को भी इसके लिए प्रेरित करें।