श्याम मंदिर पर विशाल रक्तदान शिविर आज
दो हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हेल्थ चैकअप कैम्प का लाभ लिया

सूरत।वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के पाटोत्सव पर आयोजित सामाजिक सरोकार के रूप में रविवार को सर्व निदान रोग कैम्प में दो हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाभ लिया। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि कैम्प में 240 बालिकाओं को सर्वाइकल वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा कैम्प में 425 लोगों ने आँख की जाँच, 144 लोगों को चश्मा वितरण, 550 लोगों का ब्लड चेकअप, 50 छोटे बच्चों की जाँच, 125 हड्डी रोग, 50 महिला रोग, 110 डेंटल चेकअप, 50 हृदय रोग जाँच एवं 270 सामान्य जाँच हुई।
ट्रस्ट द्वारा सभी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर कैम्प के संयोजक बसंत जालान, श्रवण अग्रवाल, सुनील गोयल, विनोद चिड़वावाले, गणेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।
ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका ने बताया की आयोजन में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुबह सवा दस बजे झंडारोहण भी किया जाएगा।




