सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
कुंजल माता के 6वें प्रागट्य दिवस पर 31 जनवरी को गोडादरा में प्रकाश दास महाराज का भव्य धार्मिक आयोजन

सूरत।कुंजल माता के 6वें प्रागट्य दिवस के पावन अवसर पर कुंजल माता मित्र मंडल द्वारा 31 जनवरी को गोडादरा स्थित कृष्णा स्टेलर के प्रांगण में भव्य गौ हितार्थ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आज आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे होगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत माँ कुंजल का चालीसा पाठ, माँ का भव्य दरबार एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में राजस्थान के विख्यात भजन सम्राट एवं गौ संत प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। महाप्रसाद के लाभार्थी उत्तम पुरोहित रहेंगे।मंडल के रामावतार पारीक ने बताया कि भजन संध्या में सभी गौ भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया है। बैठक में मंडल के बनवारी पारीक, मनीष पारीक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




