
त्याग मूर्ति महर्षि की बहन राज राजेश्वरी लक्ष्मी स्वरूपा मां दधिमती का प्राकट्य उत्सव माँ दधिमथी सेवा ट्रस्ट एवं दाधीच समाज के तत्वावधान में रविवार को भव्य रूप से मनाया जायेगा जिसमें अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ट्रस्ट के सचिव हरिप्रसाद सुन्ठवाल ने बताया कि वैसे तो मां दधिमती धाम पर 17 वाँ प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा परन्तु धाम पर मां के मंदिर बनने के बाद ये पहला प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है जिसका समाज में जोरदार उत्साह बना हुआ है ट्रस्ट के अध्यक्ष रामगोपाल कुदाल ने बताया कि सुबह 8 बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे जो दिनभर चलेंगे जिसमें पैदल निशान यात्रा जो गोडादरा smc गार्डन से दधिमती धाम तक जायेगी उसके बाद पूजा अर्चना , दुग्धाभिषेक,हवन,मंगलपाठ एवं स्थानीय दाधीच कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे ट्रस्ट के श्री मुरलीधर शर्मा ने बताया कि आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी कार्यक्रम के पश्चात रखा गया है सभी स्वजातीय बंधुओं से निवेदन है कि ईष्ट मित्रों सहित पधारकर माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें



