लिंबायत में 66.38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फ्लायओवर ब्रिज का भूमिपूजन,
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल द्वारा

सूरत।सूरत महानगरपालिका द्वारा साउथ ईस्ट ज़ोन (लिंबायत) क्षेत्र में नीलगिरी सर्कल पर 66.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले कांठी महाराज मंदिर से नीलगिरी सर्कल तक के मार्ग को जोड़ने वाले फ्लायओवर ब्रिज का भूमिपूजन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटील के करकमलों द्वारा किया गया।
नीलगिरी सर्कल के आसपास चार से पाँच स्कूल स्थित होने के कारण यहाँ स्कूल वैनों और अन्य वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। इसके अलावा सैकड़ों ट्रक और ट्रेलरों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। साईं बाबा रेलवे अंडरपास से नीलगिरी सर्कल होते हुए नंदनवन टाउनशिप, नवागाम मार्ग से सूरत–नवसारी मेन रोड तथा खरवासा से पलसाणा हाइवे की ओर सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होने के कारण नीलगिरी सर्कल और संजयनगर सर्कल पर ट्रैफिक का दबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए, इस जंक्शन से गुजरने वाले स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पीक आवर्स के दौरान लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। फ्लायओवर के निर्माण से स्थानीय लोगों को ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी, समय और ईंधन की बचत होगी तथा प्रदूषण में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
इस अवसर पर महापौर श्री दक्षेशभाई मावाणी, विधायक श्रीमती संगीता बेन पाटील, उप महापौर डॉ. नरेंद्र पाटील, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, दंडक श्री धर्मेश वाणियावाला, शहर संगठन अध्यक्ष परेश पटेल, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, महानगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




