सूरत के टेक्सटाइल मार्केटों में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर फ़ोस्टा ने जताई चिंता, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

सूरत।आज फ़ोस्टा कार्यालय में सूरत के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केटों से जुड़े व्यापारियों ने अपनी गंभीर समस्याओं को लेकर संगठन से संपर्क किया। इस दौरान मार्केट क्षेत्रों में सक्रिय कुछ असामाजिक तत्वों की गलत मानसिकता एवं गैरकानूनी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में व्यापारियों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व झूठे आरोप लगाकर तथा अनुचित तरीकों से व्यापारियों को डराने-धमकाने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही मार्केट क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की घटनाएं, रोंग साइड चलने वाले रिक्शा चालकों की अव्यवस्थित गतिविधियां, ट्रैफिक अवरोध, तथा 451 मार्केट से मिलेनियम मार्केट के गेट तक अवैध रूप से खड़े होकर जानबूझकर वाहनों को स्पर्श करना, धमकी देना और अपने अन्य साथियों को बुलाकर व्यापारियों से पैसे मांगने जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं।
इन सभी विषयों पर उपस्थित व्यापारियों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर फ़ोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया कि संगठन इन सभी गंभीर मुद्दों को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने बताया कि फ़ोस्टा शीघ्र ही पुलिस आयुक्त कार्यालय (सीपी ऑफिस) तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर इन समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु ठोस और प्रभावी कार्रवाई की मांग करेगा।
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मार्केट क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) बढ़ाने की विशेष मांग की जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और व्यापारियों को सुरक्षित, निर्भय एवं सुचारु व्यापारिक वातावरण मिल सके।
फ़ोस्टा सदैव सूरत के व्यापारियों की समस्याओं, चुनौतियों और सुझावों को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करता रहा है तथा संवाद, समन्वय और सहयोग के माध्यम से व्यावहारिक एवं स्थायी समाधान की दिशा में निरंतर कार्यरत है।



