अजितनाथ दादा की सालगिरह पर शुकन रेसिडेंसी जैन संघ में भव्य धार्मिक आयोजन

शुकन रेसिडेंसी जैन संघ, पाल (सूरत) द्वारा अजितनाथ दादा की सालगिरह के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूज्य आचार्य भगवान श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के शिष्य रत्न आचार्य श्री रश्मिराज सूरीश्वरजी महाराज साहेब सहित अन्य संत-महात्माओं का मंगल आगमन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ध्वजा-दंड का पुण्य लाभ मेहता परिवार द्वारा लिया गया। धार्मिक विधियों के साथ आयोजित सभा में आचार्य श्री रश्मिराज सूरीश्वरजी महाराज साहेब ने जीवदया के महत्व पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अहिंसा, करुणा और प्राणीमात्र के प्रति संवेदना को जैन धर्म का मूल आधार बताते हुए दैनिक जीवन में जीवदया अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शुकन जैन संघ द्वारा अंतरीक्षजी यात्रा के आयोजन की भी घोषणा की गई। संघ के अध्यक्ष अजीत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में धर्मभावना, एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और पुण्यलाभ अर्जित किया।




