Uncategorized
श्री गणेश–महालक्ष्मी महायज्ञ का भव्य आयोजन

सूरत।सेलेब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को श्री गणेश–महालक्ष्मी महायज्ञ का श्रद्धा और विधि-विधान के साथ आयोजन किया गया। यह आयोजन उभराट स्थित आश्रम परिसर में ध्यान गुरु अर्चना दीदी के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।
फाउंडेशन के बसंत खैतान ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम के निर्माण कार्य के उद्देश्य से प्रातःकाल से ही विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
समिति के प्रमोद गोयनका एवं धर्मैन डोरीवाला ने बताया कि कार्यक्रम में लक्ष्मीपति ग्रुप के गोविंद प्रसाद सरावगी, प्रतीक ग्रुप के राम प्रकाश बेड़िया सहित दिल्ली से आए अनेक धर्मप्रेमी बंधु अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे।




