सोनगढ़ में आदिवासी बहनों के लिए उन्नत कौशल प्रशिक्षण की पहल

सूरत,एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र, सोनगढ़ में आदिवासी भाई-बहनों के सशक्तिकरण हेतु कंप्यूटर, सिलाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन तथा जैविक खेती (ऑर्गेनिक फार्मिंग) का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
संस्था के ट्रस्टी विनोद अग्रवाल (शिल्पा डाइंग) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सिलाई का एडवांस कोर्स (NIFT) से पास-आउट प्रशिक्षक द्वारा शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2026 के मध्य से होगी। इस कोर्स के लिए 57 बहनों ने उत्साहपूर्वक रुचि दिखाई और बैठक में उपस्थित रहीं।

उन्होंने बताया कि सूरत तेजी से गारमेंट हब के रूप में विकसित हो रहा है। ऐसे में एडवांस सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने से बहनें अपना स्वयं का बुटीक शुरू कर सकती हैं अथवा उन्हें अच्छी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन की यह पहल आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




