मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा सूरत द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन
27 दिसंबर को वेसु स्थित देवसर माता मंदिर परिसर में होंगे 7 जोड़ों के विवाह

सूरत। मारवाड़ी युवा मंच सूरत एवं उसकी जागृति शाखा द्वारा ग्रामीण कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री देवसर माता मंदिर (श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के समीप), वेसु स्थित हॉल में संपन्न होगा।
जागृति शाखा की अध्यक्ष स्वाति चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में 7 जोड़ों का विवाह शास्त्रोक्त विधि-विधान एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस सामूहिक विवाह का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवारों की कन्याओं को सामाजिक सहयोग प्रदान करना है।
मारवाड़ी युवा मंच सूरत शाखा के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। सुबह 10 बजे विधिवत बारात निकाली जाएगी, इसके पश्चात वरमाला एवं वैवाहिक फेरे संपन्न होंगे।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में श्री जे.पी. अग्रवाल (रचना ग्रुप) उपस्थित रहेंगे, जो नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मारवाड़ी युवा मंच सूरत द्वारा यह आठवीं बार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंच के पदाधिकारियों ने समाजजन से इस पुण्य कार्य में सहभागिता कर नवदंपतियों को आशीर्वाद देने की अपील की है।




