
सूरत। राजस्थान के प्रख्यात संत रातिनाथ जी महाराज की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर सूरत प्रवासी श्रद्धालुओं ने महाराज को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अल्थान स्थित मनपा के कम्युनिटी हॉल में भंडारा प्रसादी और विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। शेखावाटी से आए आकाश नाथ महाराज ने एक से बढ़ कर एक नाथ जी के भजनों से समा लगा दिया। भजनों की ऐसी बौछार हुई कि अलसुबह तक लोग भीगते रहे। बड़ी संख्या में आए नाथ जी के भक्तों ने पहले प्रसादी ग्रहण की और फिर रातभर भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर
मोनू देवडा, सज्जन महर्षि, महेश शर्मा, विजय चौमाल, महेन्द्र शर्मा महेश देवडा, मघुसुदन शर्मा राघेश्याम अग्रवाल ( रावतसर ), अनुप पोद्दार, दिनेश सैनी, दिनेश शर्मा, ललित बजाज, कै डी पुजारी, नन्दु सोनी, महेंद्र बोचीवाल, रवि शर्मा, परमानंद मालपानी, कन्हैया लाल शर्मा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




