businessक्राइमसूरत सिटी

वराछा की निरांत फैशन के एम्ब्रॉयडरी कारखानेदार से 15.58 लाख की ठगी

2227 साड़ियों को सीरोस्की वर्क के नाम पर लेकर हड़पने का आरोप, पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

सूरत।शहर के वराछा क्षेत्र में एक और कपड़ा कारोबारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। वराछा स्थित निरांत फैशन नामक एम्ब्रॉयडरी जॉबवर्क कारखाने के मालिक से 15.58 लाख रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि सीरोस्की वर्क कराने के लिए दी गई 2227 साड़ियां काम किए बिना ही हड़प ली गईं।

वराछा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुनागाम डी-मार्ट के सामने रॉयल होम्स में रहने वाले परेशभाई मनसुखभाई देसाई वराछा के घनश्याम नगर चौपाटी के पास वासुदेव पार्क की पहली मंजिल पर निरांत फैशन नाम से एम्ब्रॉयडरी जॉबवर्क का कारखाना चलाते हैं।

परेशभाई ने व्यापारिक संबंधों के तहत साड़ियों पर सीरोस्की वर्क कराने के लिए एल.एच. रोड, जगदीश नगर स्थित श्रीजी डेको फर्म के मालिक ननुभाई राघवभाई सोजीतरा तथा उनके पुत्र सागर और तेजस सोजीतरा को अलग-अलग चरणों में साड़ियां सौंपी थीं। यह लेन-देन 19 मई 2025 से 12 सितंबर 2025 के बीच हुआ, जिसमें कुल 11 लॉट में 2227 साड़ियां, जिनकी कीमत 15,58,900 रुपये बताई जा रही है, दी गई थीं।

शिकायत के अनुसार, तय समय सीमा में न तो साड़ियों पर काम किया गया और न ही साड़ियां वापस की गईं। लगातार बहानेबाजी कर समय टालने के बाद आरोपियों ने अपने गोदाम और घर पर ताला लगाकर फरार होना पसंद किया।अंततः पीड़ित कारखानेदार परेशभाई देसाई ने वराछा पुलिस थाने में सोजीतरा पिता-पुत्र सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5) और 54 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच पीएसआई वी. ए. चौधरी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button