
सूरत। द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जीएफआरआरसी द्वारा 1 से 8 दिसंबर तक नानपुरा स्थित ‘समृद्धि’ में आयोजित टेक्सटाइल पर्व के दूसरे दिन उद्योग से जुड़े अहम विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन प्रदान किया। मंगलवार को आयोजित सत्र में पीएचडी स्कॉलर एवं टेक्सटाइल ग्राफ के एडिटर अमरीष भट्ट ने टेक्सटाइल एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट की बढ़ती आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं सोशल नींबू के संस्थापक दिव्यांक जैन ने उद्यमियों को टेक्सटाइल बिजनेस के विस्तार हेतु लिंक्डइन के प्रभावी उपयोग की दिशा में महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए।
चैंबर के उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला ने कहा कि सूरत टेक्सटाइल उद्योग की आत्मा है और यहां के उद्यमियों ने मेहनत व नवाचार के बल पर वैश्विक स्तर पर शहर की पहचान मजबूत बनाई है। टेक्सटाइल पर्व के माध्यम से उद्योग को आधुनिक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने हेतु विभिन्न विशेषज्ञों से मूल्यवान जानकारी प्राप्त हो रही है।
अमरीष भट्ट ने कहा कि तीव्र तकनीकी बदलावों के बीच युवा पीढ़ी को टेक्निकल नॉलेज, नई कौशल और प्रैक्टिकल स्किल्स का संतुलित विकास आवश्यक है। गुणवत्तापूर्ण टेक्सटाइल शिक्षा न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाती है, बल्कि वैश्विक बाजार में भारतीय टेक्सटाइल की स्थिति को भी सुदृढ़ करती है। उन्होंने सुझाव दिया कि उद्योग से जुड़ी संस्थाओं को स्किल आधारित कोर्स, रिसर्च और इनोवेशन को ज्यादा प्रोत्साहन देना चाहिए।
डिजिटल युग की जरूरत पर बोलते हुए दिव्यांक जैन ने कहा कि लिंक्डइन अब केवल सोशल प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि बिजनेस नेटवर्किंग, ब्रांड बिल्डिंग और लीड जनरेशन का शक्तिशाली माध्यम बन चुका है। टेक्सटाइल उद्यमी उचित प्रोफाइलिंग, नियमित कंटेंट शेयरिंग और इंडस्ट्री कनेक्शन के जरिए अपने व्यवसाय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बढ़ा सकते हैं।
जीएफआरआरसी समूह अध्यक्ष गिरधरगोपाल मुंदड़ा ने बताया कि यदि सूरत के फैब्रिक्स को तकनीक, मॉडर्न डिजाइन, पैकेजिंग और ब्रांडिंग से जोड़ा जाए तो भारत वैश्विक सप्लाई हब के साथ एक प्रमुख ट्रेड सेंटर के रूप में उभर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने वाली नीतियाँ और डिजिटल प्लेटफॉर्म नए अंतरराष्ट्रीय बाजार तेजी से खोल रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन को–चेयरमैन अतुल पटेल ने किया तथा वरिष्ठ प्रबंधक सेजल पंड्या ने वक्ताओं का परिचय कराया। सत्र में उपस्थित उद्यमियों, प्रोफेशनलों को वैश्विक ट्रेंड्स, तकनीक, शिक्षा व डिजिटल ग्रोथ पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।




