“वन नेशन –वन इलेक्शन” के समर्थन में फ़ोस्टा एसजीसीसीआई,एसजीटीपीए द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली एवं जनसभा ऐतिहासिक रूप से सफल

देश में “वन नेशन – वन इलेक्शन (एक राष्ट्र – एक चुनाव)” की अवधारणा के समर्थन में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फ़ोस्टा),साऊथ गुजरात चेम्बर ऑफ़ कोमर्स(चेम्बर) और साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन(एसजीटीपीए) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को आयोजित विशाल वाहन रैली एवं जनसभा अत्यंत सफल, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रूप से भव्य रही।
यह कार्यक्रम में सूरत के विभिन्न कपड़ा मार्केट से जुड़े कपड़ा व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के माध्यम से “वन नेशन –वन इलेक्शन ” के लाभों को जन-जन तक पहुँचाने एवं राष्ट्रीय हित में एकजुट समर्थन प्रकट करने का सशक्त संदेश दिया गया।
सायं 7:00 बजे विशाल वाहन रैली लैंडमार्क मार्केट से प्रारंभ होकर पर्वत पाटिया, आईमाता होते हुए माहेश्वरी लक्जुरिया (माहेश्वरी सेवा सदन) पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रैली के पश्चात सायं 8:00 बजे आयोजित विशाल जनसभा में व्यापारियों एवं नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
जनसभा को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में ओमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी ने संबोधित किया। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा कि “वन नेशन- वन इलेक्शन” से देश में समय, धन एवं प्रशासनिक संसाधनों की बड़ी बचत होगी, जिससे नीतिगत स्थिरता आएगी और विकास कार्यों को निरंतर गति मिलेगी। इस सभा में गुजरात बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी डॉ.प्रशांत कोराट एवं बीजेपी सूरत महानगर महामंत्री किशोर बिंदल उपस्थित रहे|
फ़ोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सूरत का कपड़ा व्यापारी वर्ग इस राष्ट्रीय पहल के समर्थन में पूर्णतः एकजुट है और देशहित में अपनी सकारात्मक एवं जिम्मेदार भूमिका निभाता रहेगा।
पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रहित की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। फ़ोस्टा द्वारा आयोजित यह आयोजन सूरत के व्यापारिक समुदाय की राष्ट्रीय विषयों पर जागरूकता, एकता और प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बना।




