सुरत में “सुरक्षित बच्चा–सुरक्षित भारत” विषय पर दक्षिण गुजरात स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सुरत।दलपताराम भवन, राम कबीर शैक्षणिक संकुल, कॉलेज कैंपस, कामरेज चार रास्ता, सुरत में बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा “सुरक्षित बच्चा–सुरक्षित भारत” विषय पर दक्षिण गुजरात स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण एवं जागरूकता को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम में दक्षिण गुजरात के सुरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, तापी एवं डांग जिलों से जुड़े विभिन्न विभागों के सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम का आयोजन आयोग की चेयरमैन श्रीमती धर्मिष्ठाबेन, सचिव श्री कापड़िया साहेब एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डी. आर. जोशी, डिप्टी चीफ श्रीमती जिज्ञाबेन सोनी, असिस्टेंट श्रीमती हेताबेन देसाई, पीएलवी श्री किरीटभाई सावलिया सहित अनेक अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कलेक्टर श्री सौरभ पारधी एवं पुलिस आयुक्त श्री गेहलोत साहेब ने बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने बाल अधिकारों की सुरक्षा को समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी संबंधित विभागों के आपसी समन्वय पर जोर दिया।
कार्यशाला के दौरान बाल संरक्षण कानून, बाल अधिकार, बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत मार्गदर्शन एवं विचार-विमर्श किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।



