सरसाणा में अत्याधुनिक टेक्सटाइल मशीनरी का सबसे भव्य प्रदर्शन
‘सीटमे-2026’ एक्सपो 9 से 12 जनवरी तक

सूरत।The Southern Gujarat चेंबर ऑफ कॉमर्सऔरसूरत एम्ब्रॉयडरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एंड मशीनरी एक्सपो – सीटमे 2026’ का भव्य आयोजन 9 से 12 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक सरसाणा स्थित Surat International Exhibition and Convention Centre में आयोजित होगी।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि सूरत टेक्सटाइल और डायमंड इंडस्ट्री का एक प्रमुख MSME हब है। टेक्सटाइल में वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देने और सूरत की टेक्सटाइल वैल्यू चेन को मजबूत करने के उद्देश्य से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। एम्ब्रॉयडरी और वैल्यू एडिशन के जरिए तैयार होने वाले सूरत के फैब्रिक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक ब्रांड पहचान दिलाना इस प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि एम्ब्रॉयडरी और डिजिटल प्रिंटिंग मशीनरी के माध्यम से सूरत के फैब्रिक की वास्तविक पहचान बनेगी। एम्ब्रॉयडरी मशीनों से फैब्रिक में वैल्यू एडिशन कर बेहतर मार्जिन प्राप्त करने की दिशा में प्रयास होंगे। इससे न केवल मैन्युफैक्चरर्स बल्कि ट्रेडर्स को भी सीधा लाभ मिलेगा।
सूरत एम्ब्रॉयडरी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज टेकचंदानी और जॉइंट सेक्रेटरी संजय झा ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उद्योग जगत की समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार स्तर पर प्रभावी प्रस्तुतियाँ करता रहा है। इसी सहयोग की भावना से यह एक्सपो आयोजित किया गया है। इससे पहले जनवरी 2024, मार्च 2023 और जनवरी 2020 में आयोजित सीटमे एक्सपो को जबरदस्त प्रतिसाद मिला था। इस वर्ष भी अत्याधुनिक एम्ब्रॉयडरी मशीनरी प्रदर्शित की जाएगी।
चेंबर के उपाध्यक्ष अशोक जिरावाला ने कहा कि सीटमे-2026 में हाई-स्पीड और अत्याधुनिक एम्ब्रॉयडरी मशीनों का प्रदर्शन होगा, जिससे सूरत की गारमेंट इंडस्ट्री को नई दिशा और गति मिलेगी। भविष्य में सूरत को गारमेंट हब के रूप में विकसित करने के लिए यह एक्सपो एक प्रभावी मंच साबित होगा।
चेंबर के तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया कि इस एक्सपो के आयोजन में एम्ब्रॉयडरी मशीनरी से जुड़े उद्योगपतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है। आने वाले वर्षों में यह उत्साह और बढ़ेगा, जिससे सूरत की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।
मानद मंत्री बिजल जरीवाला और मानद खजांची सीए मितेश मोदी ने बताया कि एक्सपो में आने वाले बायर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की एम्ब्रॉयडरी मशीनरी देखने को मिलेगी। साथ ही बायर-सेलर मीट, बिजनेस नेटवर्किंग और गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स के लिए कई नए अवसर उपलब्ध होंगे।
चेंबर के ऑल एग्ज़ीबिशन्स चेयरमैन किरण ठुमर ने जानकारी दी कि सरसाणा स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस प्रदर्शनी में 66 एग्ज़ीबिटर्स भाग ले रहे हैं। इनमें सूरत के साथ-साथ अहमदाबाद, नई दिल्ली, पुणे, राजकोट, ठाणे और वलसाड के एग्ज़ीबिटर्स शामिल हैं।
इस एक्सपो में सूरत सहित देशभर के अनेक शहरों—जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, तिरुपुर, कोयंबटूर, वडोदरा, वाराणसी आदि—से बायर्स पहुंचेंगे। अब तक 12 हजार से अधिक बायर्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और चार दिनों में 25 हजार से ज्यादा बायर्स के आने की संभावना है। प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
प्रदर्शनी में मशीनरी के साथ-साथ मशीनरी पार्ट्स, धागे, डोरे, बीड्स और अन्य सहायक प्रोडक्ट्स भी प्रदर्शित होंगे। साथ ही अहमदाबाद मार्केट की लेटेस्ट डिज़ाइन्स भी देखने को मिलेंगी।
जरदोज़ी हैंडवर्क अब एम्ब्रॉयडरी मशीन पर संभव
सीटमे-2026 एक्सपो में सिंगल हेड एम्ब्रॉयडरी मशीन पर माया जरदोज़ी डिवाइस के साथ लाइव डेमो प्रस्तुत किया जाएगा। यह डेमो भारत में पहली बार इसी एक्सपो में दिखाया जाएगा। इस नई टेक्नोलॉजी से पारंपरिक जरदोज़ी हैंडवर्क अब मशीन पर संभव होगा।
खास बात यह है कि यह डिवाइस डिज़ाइन की जरूरत के अनुसार 4 मिमी से 11 मिमी तक जरदोज़ी का ऑटो कटिंग करती है और पूरी तरह ऑटोमैटिक है। यह तकनीक फिलहाल भारत के किसी अन्य स्थान पर उपलब्ध नहीं है और सूरत में पहली बार बायर्स इसे प्रत्यक्ष देख सकेंगे।




