सूरत में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का भव्य आयोजन
जिला सभा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं गुजरात प्रदेश की प्रथम त्रैमासिक बैठक संपन्न

सूरत।गुजरात प्रदेश की हीरानगरी एवं टैक्सटाइल नगरी सूरत में दिनांक 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण प्रदेश सभा गुजरात एवं जिला सभा सूरत के संयुक्त तत्वावधान में जिला सभा कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह एवं गुजरात प्रदेश की प्रथम त्रैमासिक बैठक का भव्य एवं गरिमामय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्रकुमार शर्मा ने की। आयोजन सूरत जिला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जांगिड़ के सान्निध्य एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुजरात प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा प्रधान रामपाल शर्मा, पूर्व प्रधान रविशंकर शर्मा, प्रदेश प्रभारी मोहनलाल (गांधीधाम), प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद कुमार (सूरत), युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष निलेश (अहमदाबाद), प्रदेश कोषाध्यक्ष पप्पूराम आनंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामावतार (अहमदाबाद), चुनाव अधिकारी बनवारलाल (बड़ौदा), महासभा उप प्रधान एवं सम्पादक जटाशंकर एच. शर्मा (दमन) तथा समाज की एकमात्र महिला विदुषी साध्वी मधुरा दीदीजी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पुरुष, महिला एवं युवा प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणियों का विधिवत शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। सूरत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के रूप में भगवती देवी को मनोनीत कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही जिला सभा सूरत की संपूर्ण कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान बाहर से पधारे समस्त अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमोद जी (सूरत) को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु महासभा का सर्वोच्च “भामाशाह रत्न” सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें महासभा के शिक्षा कोष का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उनके दोनों अनुज भ्राताओं का भी मंच से सम्मान किया गया।
आयोजन में उपस्थित समाज के अग्रणियों एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के उत्थान, संगठन की मजबूती एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम में स्थानीय समाजजनों द्वारा उत्तम खान-पान एवं जलपान की व्यवस्था की गई, जिसकी सभी उपस्थित समाजबंधुओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन की सफलता का श्रेय सूरत जिला कार्यकारिणी एवं सूरत में निवासरत समस्त जांगिड़ ब्राह्मण समाज के समाजसेवी बंधुओं को दिया गया।



