सिन्धु सेवा समिति स्कूल, अड़ाजण में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश पुरसनाणी के ध्वजवंदन से सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

सूरत ।सिन्धु सेवा समिति स्कूल, आनंद महल रोड, अड़ाजण, सूरत में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सूरत शहर के फूड्स एवं ड्रग्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री प्रकाश पुरसनाणी जी के करकमलों द्वारा ध्वजवंदन किया गया।
समाज के अग्रणी श्री हरीश टेवाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूज्य सूरत सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों के साथ-साथ सूरत शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सिन्धी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सिन्धु सेवा समिति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम…प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितों को अल्पाहार का वितरण किया गया।
सम्पूर्ण आयोजन सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायी रहा।




