श्री आदिनाथ दिगंबर जैन युवा मंडल सूरत का दो दिवसीय बर्ड सेव कैंप सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरत। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन युवा मंडल, सूरत द्वारा आयोजित दो दिवसीय बर्ड सेव कैंप बड़ी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष पक्षियों के घायल होने की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, जो पतंग उड़ाने वालों में बढ़ती जागरूकता और संवेदनशीलता का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है।
कैंप के दौरान घायल एवं संकटग्रस्त पक्षियों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सुरक्षित संरक्षण किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रेमल जीव दया सेंटर का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे सेवा कार्य को प्रभावी रूप से अंजाम दिया जा सका।
इस मानवीय पहल में श्री दिगंबर जैन समाज सूरत द्वारा उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही युवा मंडल द्वारा राजस्थान के मारोठ गांव में संचालित लगभग 80 वर्ष पुरानी बक्कर साला (गौ-सेवा केंद्र) के लिए भी आर्थिक सहायता दी गई।
मंडल पदाधिकारियों ने समाज के सभी वर्गों से जीव दया एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे सेवा कार्यों में निरंतर सहयोग करने का आह्वान किया।




