सारोली पुलिस की ‘शी’ टीम ने बच्चों को बांटे पतंग-फिरकी
नायब मुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी के जन्मदिन पर सेवा गतिविधि

सूरत।गुजरात के नायब मुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को सारोली पुलिस थाने की ‘शी’ टीम द्वारा वेडछा प्राथमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पतंग, फिरकी के साथ लड्डू और चikki का वितरण किया गया।
इस दौरान ‘शी’ टीम ने विद्यार्थियों को पतंग उड़ाते समय चीनी मांझा और तुक्कल के उपयोग से होने वाले गंभीर नुकसान के बारे में जागरूक किया। साथ ही बच्चों से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवारजनों और सोसायटी में रहने वाले लोगों को दोपहिया वाहनों पर अनिवार्य सेफ्टी गार्ड लगाने तथा वाहन चलाते समय सेफ्टी बेल्ट/हेलमेट के उपयोग के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सारोली पुलिस स्टेशन एवं ‘शी’ टीम से संपर्क करने की जानकारी दी। यह पहल बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की दिशा में सराहनीय कदम मानी जा रही




