रोमांचक फाइनल के साथ पीपीएल–9 का समापन, भादरा जन सेवा विजेता

सूरत। पारीक यूथ क्लब सूरत द्वारा आयोजित पीपीएल–9 (पारीक प्रीमियर लीग–9) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन बड़े उत्साह और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में समाज के युवाओं ने खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का उत्कृष्ट परिचय दिया। फाइनल मुकाबले में भादरा जन सेवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जायल क्रिकेट क्लब को पराजित कर पीपीएल–9 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि जायल क्रिकेट क्लब उपविजेता रही। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार खेल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। समापन समारोह में समाज के गणमान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ सदस्यों, व्यापारियों एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जहां विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि पीपीएल केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि समाज को एक मंच पर जोड़ने का सशक्त माध्यम है, जिससे युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर पारीक यूथ क्लब के अध्यक्ष संपत जी व्यास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कालू, कोषाध्यक्ष पवन कुमार तथा सचिव लुनकरण ने सभी खिलाड़ियों, टीम ओनर्स, प्रायोजकों, समाजजनों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी समाज की एकता और मजबूती के लिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाते रहेंगे।



