राजपैलेस प्रांगण में पंडित नागरमल जी के सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

सूरत।शहर के राजपैलेस प्रांगण में इन दिनों पंडित नागरमल जी के सान्निध्य में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ 28 तारीख को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जो बाबोसा मंदिर से प्रारंभ होकर राजपैलेस प्रांगण तक पहुँची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता कर वातावरण को धर्ममय बना दिया।
कथा का चौथा दिन रविवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित नागरमल जी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन करते हुए भक्तों को भक्ति, धर्म और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही भगवान नृसिंह अवतार की कथा का विस्तार से वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में मुख्य सूत्रधार के रूप में श्रवण, बनवारी, मोतीलाल, गजानंद, कर्ण सिंह एवं सौरभ शर्मा सक्रिय रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिनके समर्पण और सहयोग से आयोजन अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा है।
राजपैलेस सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा में राजपैलेस एवं आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कथा के समापन अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज सेवा का प्रेरणादायी संदेश भी प्रसारित होगा।
कथा स्थल पर भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक वातावरण का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहाँ श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।




