मारवाड़ी युवा मंच,सूरत शाखा को सामाजिक योगदान हेतु वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया गया

मारवाड़ी युवा मंच,सूरत शाखा को सामाजिक योगदान हेतु वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया गया
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 45 वी राष्ट्रीय अधिवेशन बैंगलोर में आयोजित हुआ जिसमे देशभर से पदाधिकारीगन शामिल हुए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यच सुरेश एम जैन, राष्ट्रीय उपाध्याच पंकज बागड़िया,महामंत्री मोहित नाहटा,कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल शामिल थे ।कार्यक्रम के शुभारंभ संगठन की प्रगति रिपोर्ट से की गई।
आखिल मारवाड़ी युवा मंच केवल संगठन नहीं बल्कि सेवा संस्कार, समर्पण सशक्त युवा शक्ति पर जोर दिया गया ।इस महत्पूर्ण बैठक में मंच कि नीतियों, भावी योजनाओं, सामाजिक कार्यो एवं शाखा विस्तार पर गहन विचार विमर्श किया गया एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया जिसमें सूरत शाखा को सामाजिक योगदान के लिए वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में सूरत शाखा अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, प्रकाश बिंदल, राहुल बजाज, अमित केडिया,पंकज जालान आदि मौजूद थे ।




