कपिल शर्मा शो में सूरत की ‘सिंहणों’ का दबदबा: ACP मिनी जोसेफ के तेवर देख रानी मुखर्जी भी हुईं फैन
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सूरत पुलिस की 30 महिला अधिकारियों ने जमाया रंग, हेलमेट वाले सवाल पर ACP मिनी जोसेफ के बेबाक जवाब ने जीता ‘मर्दानी’ का दिल

मुम्बई/सूरत।नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार सिर्फ हंसी-मजाक ही नहीं, बल्कि खाकी का रौब और महिला शक्ति का दमदार प्रदर्शन भी देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी-3’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंची थीं, जहां सूरत पुलिस की 30 जांबाज़ महिला अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान जब कपिल शर्मा ने हल्के-फुल्के अंदाज में सूरत की ACP मिनी जोसेफ से सवाल किया कि,
“अगर आप सड़क पर ड्यूटी पर हों और सामने से आपके पति बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए आ जाएं, तो क्या आप उनका चालान काटेंगी?”
इस पर ACP मिनी जोसेफ ने बिना किसी झिझक और पूरे आत्मविश्वास के मुस्कुराते हुए जवाब दिया—
“अभी तक ऐसा कोई बंदा पैदा ही नहीं हुआ, जो मेरे सामने इस तरह नियम तोड़कर आ सके!”
उनके इस जवाब पर पूरा स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं रानी मुखर्जी भी हैरान रह गईं और जोश में कह उठीं—
“वाह! इसे कहते हैं असली मर्दानी अंदाज़!”
इस एपिसोड में सूरत पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारियों को भी प्रमुखता से सामने रखा गया। सूरत पुलिस कमिश्नर की पत्नी संध्या गेहलोत ने बताया कि सूरत पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि हर साल 1000 यूनिट रक्तदान, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद और गरीब बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर जैसे सराहनीय कार्य भी करती है। उन्होंने जनता से अपील की कि पुलिस को केवल नकारात्मक नजरिए से न देखें, क्योंकि उनका योगदान समाज के लिए बेहद सकारात्मक है।
कार्यक्रम में महिला अधिकारियों ने घर और ड्यूटी के बीच संतुलन, चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर भी खुलकर बात की। रानी मुखर्जी ने भी स्वीकार किया कि रील लाइफ में पुलिस का किरदार निभाना आसान है, लेकिन रियल लाइफ में इतने दबाव और चुनौतियों के बीच शहर की सुरक्षा करना वास्तव में गर्व की बात है।
इस एपिसोड के जरिए सूरत की इन महिला ‘सिंहणों’ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि पूरे देश में सूरत पुलिस की साख और सम्मान को और ऊंचा कर दिया।



