के.पी. ग्रुप एवं पी.पी. सवाणी ग्रुप की अनूठी पहल
133 बेटियों को मनाली यात्रा के बाद आज मुस्लिम बेटियों को मक्का–मदीना उमराह के लिए किया रवाना

सूरत।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी के.पी. ग्रुप और पी.पी. सवाणी ग्रुप द्वारा जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर बेटियों और दामादों के वैवाहिक जीवन को सुदृढ़ बनाने की सराहनीय पहल की गई है। हाल ही में 133 बेटियों-दामादों को मनाली यात्रा पर भेजने के बाद, आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को सुबह 9.00 बजे मुस्लिम समाज की 18 बेटियों-दामादों को उनके जीवन के पवित्र स्वप्न स्वरूप 15 दिवसीय उमराह (मक्का-मदीना, सऊदी अरब) यात्रा के लिए रवाना किया गया।
यह विदाई कार्यक्रम पी.पी. सवाणी ग्रुप के “मोहित फार्म” में आयोजित किया गया, जहां सभी बेटियों-दामादों को शुभकामनाओं के साथ यात्रा पर भेजा गया।

के.पी. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. फारूक पटेल इन बेटियों का उत्साह बढ़ाने हेतु स्वयं परिवार सहित मुंबई एयरपोर्ट से मक्का-मदीना यात्रा में शामिल होंगे, जो इस पहल को और भी प्रेरणादायक बनाता है।
डॉ. फारूक पटेल ने बताया कि बेटियों और दामादों के रिश्तों में मधुरता बनाए रखने और विवाहोपरांत किसी भी प्रकार के गंभीर मतभेद या अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसी उद्देश्य से पहले “मनाली यात्रा” आयोजित की गई। वहीं मुस्लिम बेटियों के जीवन के सबसे बड़े धार्मिक स्वप्न मक्का-मदीना उमराह को साकार किया गया।
इसके साथ ही आगामी जून 2026 में पी.पी. सवाणी ग्रुप में विवाह करने वाली पिता-विहीन बेटियों की माताओं एवं सासुओं को चारधाम यात्रा पर भेजने की भी योजना है। इसका उद्देश्य मां और सास के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाना है, ताकि बेटियों का वैवाहिक जीवन सुखमय और स्थिर बना रहे।
हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के पवित्र तीर्थ स्थलों की यात्राओं का आयोजन कर डॉ. फारूक पटेल (चेयरमैन-एमडी, के.पी. ग्रुप) और महेशभाई सवाणी (पी.पी. सवाणी ग्रुप) ने समाज में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही




