
सूरत, 18 जनवरी। सूरत में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं नवसारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सी.आर. पाटील की अध्यक्षता में नवसारी जिले के सरपंचों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विशेष ‘सांसद से संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण, स्वच्छता और जनकल्याण योजनाओं की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटील ने नवसारी जिले की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जल संचय और जनसेवा के प्रकल्पों के कारण नवसारी देश के लिए रोल मॉडल बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि सघन मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम के तहत पारदर्शिता लाकर डुप्लीकेशन हटाया गया है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने का विशेष आग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवसारी देश का पहला धूम्रपान-मुक्त जिला बना है और सुकन्या समृद्धि योजना में भी जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
मंत्री पाटील ने बताया कि मनरेगा योजना को भ्रष्टाचारमुक्त बनाते हुए उसे जल संरक्षण से जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत अब 65 प्रतिशत राशि जल संचय एवं संरक्षण कार्यों पर खर्च की जा रही है। ‘नल से जल’ योजना के माध्यम से करोड़ों नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। जल गुणवत्ता जांच के लिए देशभर में 15 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित कर ‘जल दूत’ के रूप में तैयार किया गया है।
उन्होंने सरपंचों से ‘कैच द रेन – व्हेयर इट फॉल्स, व्हेन इट फॉल्स’ अभियान को गति देने और वर्षा जल संचय में जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। साथ ही स्वच्छता प्रतिस्पर्धा आयोजित करने, विधवा सहायता, आयुष्मान कार्ड और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री हर्षभाई संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। नवसारी क्षेत्र में जल संरक्षण और आदर्श ग्राम की दिशा में किया गया कार्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
मेयर दक्षेश मावाणी ने बताया कि ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत नवसारी में एक ही दिन में 1100 संरचनाओं का निर्माण कर नया कीर्तिमान बनाया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।




