गणतंत्र दिवस पर 22 किमी पदयात्रा कर बनाई “जय हिंद” GPS कला

बेंगलुरु।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 51 उत्साही नागरिकों ने दृष्टिबाधित एथलीटों के समर्थन में बेंगलुरु शहर में 22 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर मानचित्र पर “जय हिंद” शब्द की GPS कला बनाई। यह अनूठी पहल इनक्लूसिव स्ट्राइड्स संस्था द्वारा आयोजित की गई।तिरंगे के रंगों की टी-शर्ट पहने प्रतिभागियों ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से की, जो ITC गार्डेनिया पर समाप्त हुई। पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले इस मार्ग ने मोबाइल मैप पर “जय हिंद” का स्पष्ट संदेश उकेरा।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित एथलीट विजय ने लगभग छह घंटे चली इस पदयात्रा का नेतृत्व किया। आयोजक विकास रूपारेलिया ने बताया कि यह आयोजन समावेशिता, आत्मविश्वास और देशभक्ति का प्रतीक है।इस अवसर पर अमित सुराणा, मनोज छापिया और नेत्रा वेंकटेश का विशेष सहयोग रहा, जबकि विशाल राजानी ने प्रतिभागियों के लिए हाइड्रेशन सपोर्ट उपलब्ध कराया। कार्यक्रम के माध्यम से दृष्टिबाधित एथलीटों को प्रोत्साहित करने और समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।




