
सूरत।गुजरात सरकार द्वारा टेक्सटाइल उद्योग के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए लागू की गई नई टेक्सटाइल पॉलिसी–2024 में किए गए हालिया संशोधनों का सूरत के कपड़ा व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों ने हर्षपूर्वक स्वागत किया। इसी क्रम में आज शाम 4 बजे फ़ोस्टाकार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फोस्टा सचिव गिरीश मित्तल ने बताया कि महानगर क्षेत्रों में नॉन-पॉल्यूटिंग यूनिटों को अनुमति देने का सरकार का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे छोटे एवं मध्यम आकार की यूनिटों को सरकार की विभिन्न सहायता योजनाओं का लाभ मिलेगा और राज्य के टेक्सटाइल उद्योग को नई दिशा एवं गति प्राप्त होगी।
वहीं, बैठक में उपस्थित SETJA अध्यक्ष मनीषभाई कुकडिया ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महानगरों में कार्यरत यूनिटों को अब कानूनी मान्यता मिलने से उद्योग संचालकों को कई व्यावहारिक लाभ होंगे। यूनिट संचालन में आने वाली बाधाएँ दूर होंगी और कैपिटल सब्सिडी, ऋण पर ब्याज सब्सिडी तथा पावर टैरिफ सब्सिडी जैसी विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि टेक्सटाइल पॉलिसी–2024 में किए गए नए संशोधनों के तहत अब महानगर क्षेत्रों में भी नॉन-पॉल्यूटिंग यूनिटों को अनुमति दी जाएगी, जिससे उद्योगों को सरकारी इंसेंटिव योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों एवं सिंगल ग्रुप को भी सभी प्रकार की इंसेंटिव सहायता के दायरे में शामिल किया गया है।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने आशा व्यक्त की कि ये सभी संशोधन गुजरात के टेक्सटाइल एवं गारमेंट उद्योग के लिए विकास, समृद्धि और सुरक्षा के नए द्वार खोलेंगे तथा रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।



