सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

एस. डी. प्लानेट्स में वार्षिक समारंभ उत्साह और प्रतिभा की जीवंत प्रस्तुति

सूरत। एस. डी. प्लानेट्स में 3 जनवरी 2026, शनिवार को वार्षिक समारंभ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नन्हे बच्चों के उत्साह, आत्मविश्वास और उभरती प्रतिभाओं की जीवंत झलक लेकर आया। आयोजन में लगभग 500 प्रतिभागियों ने मंच पर प्रस्तुति दी, जबकि 2000 से अधिक दर्शक इस यादगार समारोह के साक्षी बने। पूरे परिसर में उल्लास, ऊर्जा और गर्व का वातावरण देखने को मिला।


कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथि कुमार अभिषेक (कमांडेंट, एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर), चेयरमैन कैलाशजी जैन, ट्रस्टी आनंदजी जैन, अशोकजी जैन, आचार्य चेतन दालवाला तथा सभी विंग्स के प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलन और नन्हे बच्चों की प्रार्थना के साथ किया गया। प्री-प्राइमरी की प्रमुख दीपशिखा भट्टाचार्य ने विद्यालय के स्तर-आधारित पाठ्यक्रम, गतिविधियों और अद्यतन सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण नवकार मंत्र, गणेश वंदना और कृष्ण लीला की थीम पर भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ रहीं। कृष्ण जन्मोत्सव, बाललीला और रासलीला जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्लोक, मधुर गीत और सजीव भाषणों के माध्यम से बच्चों की सृजनात्मकता, सामूहिक कार्य और अनुशासन स्पष्ट रूप से झलका।


समारोह के अंत में चेयरमैन, प्रिंसिपल और मुख्य शिक्षिका ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की। यह वार्षिक समारंभ रचनात्मकता, सांस्कृतिक मूल्यों और धार्मिक एकता की अविस्मरणीय अनुभूति बनकर बनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button