भारत विकास परिषद, सूरत मेन शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती–युवा दिवस का तीन दिवसीय महोत्सव

भारत विकास परिषद, सूरत मेन शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती–युवा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया।
शनिवार के दिन कार्यक्रम नोबल पब्लिक स्कूल, आई माता रोड, पर्वत पाटिया में आयोजित हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद वंदे मातरम् गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तीनों दिनों के मुख्य वक्ता सीए विजय अजमेरा रहे। उन्होंने अलग-अलग दृष्टांतों के माध्यम से बालकों को अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र को उतारने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश पुरोहित (पार्षद) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने आदर्श किसी फिल्मी कलाकार को नहीं, बल्कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों को बनाएं।
रविवार को लेकव्यू उद्यान, पीपलोद स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में स्वामी विवेकानंद जी पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
सोमवार को एक्सपेरिमेंटल विद्यालय, पारले पॉइंट में व्याख्यान हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री व्रजेश उनडकट (पार्षद) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता भावेश ओझा ने की। उन्होंने भारत विकास परिषद की सेवाकीय, संस्कारित एवं पर्यावरणीय गतिविधियों की जानकारी दी।




