भारत विकास परिषद सूरत मेईन शाखा द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

सूरत।स्वतंत्र भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद सूरत मेईन शाखा एवं श्री सरस्वती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी 2026 को ध्वजारोहण समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।
समारोह में भारत विकास परिषद दक्षिण गुजरात प्रांत के अध्यक्ष श्री धरमेशभाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ प्रांत कोषाध्यक्ष श्री प्रद्युम्नभाई जरीवाला, जिला संयोजक श्री विपुलभाई जरीवाला तथा भारत विकास परिषद सूरत मेईन शाखा के अध्यक्ष श्री भावेश ओझा की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत सरकार के यूथ एक्सचेंज डिपार्टमेंट से श्री मुकेशभाई देवीपूजक, नालंदा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर श्री दिव्येशभाई चावडा, श्रीमती जयश्रीबेन ए. गजीवाला (अध्यक्षा, SVK वणिक ज्ञाती पंच एवं ट्रस्टी, अखिल हिंद महिला परिषद) तथा श्री निलेशभाई आई. लेखडिया (मंत्री, SVK वणिक ज्ञाती पंच – एस.एन. रोडलाइन्स) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त CRPF के कर्नल की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
ध्वजवंदन के पश्चात श्री सरस्वती महाविद्यालय की एम.डी. डॉ. योगिता शारदा एवं ट्रस्टी श्री वीरेंद्र शारदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री धरमेशभाई शाह ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वहीं श्री मनोज जी ने विद्यार्थियों के साथ प्रेरणादायी विचार संवाद किया।
भारत विकास परिषद सूरत मेईन शाखा के अध्यक्ष श्री भावेश ओझा ने परिषद के सेवा एवं संस्कार आधारित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि देशभक्ति केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह धीमी आंच पर प्रतिदिन हमारे जीवन में जीवंत रहनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। अंत में डॉ. योगिता शारदा ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकगण को




