अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति द्वारा गिरजाशंकर महादेव मंदिर पांडेसरा में 12वीं बार भोजन प्रसाद सेवा

सूरत।अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति, अलथान-वेसु के तत्वावधान में गिरजाशंकर महादेव मंदिर, जीआईडीसी पांडेसरा परिसर में बारहवीं बार भव्य भोजन (प्रसाद) सेवा का आयोजन किया गया। यह सेवा रविवार, 25 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे से श्रद्धा और सेवा भाव के साथ संपन्न हुई।
यह भोजन सेवा श्री सत्यनारायण जी अग्रवाल (सेंटोसा) के सुपौत्र एकांश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित की गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वयं अपने हाथों से राहगीरों व श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर पुण्य लाभ अर्जित किया तथा सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस सेवा कार्यक्रम में समिति के राकेश बजावावाला, कपिल गर्ग, अजय डालमिया, मुकेश गोयनका, दिलीप चिड़ावा, राकेश सिंफोनी, पंकज अग्रवाल, विष्णु केडिया, मनोज झुंझुनूवाला, रमेश ठाकुर, राकेश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
समिति द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सराहना की। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी समाज सेवा के ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।




