सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

वनिता विश्राम विमेन्स यूनिवर्सिटी में “एन्थूज़िया फेस्ट 3.0” और “एन्थूज़िया क्राफ्ट एंड क्रेव” का भव्य आयोजन

सूरत।वनिता विश्राम द्वारा संचालित वनिता विश्राम विमेन्स यूनिवर्सिटी के ज्योति दलाल स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में इंटर कॉलेजिएट “एन्थूज़िया फेस्ट 3.0” तथा “एन्थूज़िया क्राफ्ट एंड क्रेव” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट डॉ. दक्षेश ठक्कर तथा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ की डीन डॉ. अभिलाषा अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस फेस्ट के अंतर्गत रिव्यू प्रतियोगिता (कैफे/पुस्तक/मूवी), बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, महिला उद्यमी विषयक कहानी लेखन, वक्तृत्व प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता, शार्क टैंक, ऐड-मैड शो और अकाउंटिंग मैस्ट्रो जैसी अनेक इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताल ग्रुप की डायरेक्टर एवं संस्थापक तथा पेशे से आर्किटेक्ट श्रीमती आर. कृतिका शाह उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दक्षिण गुजरात की विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों से स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की लगभग 400 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।

इसके साथ ही “एन्थूज़िया क्राफ्ट एंड क्रेव” के अंतर्गत छात्राओं द्वारा तैयार की गई विविध स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया गया तथा उनके द्वारा निर्मित आकर्षक हस्तकला उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. गजेन्द्र मजिठिया, मिस मिताली हाथीवाला, श्री यशवंत व्यास, डॉ. वत्सल पटेल, डॉ. गौरव अशेष, श्रीमती महारुख चिचगर, डॉ. शशि सैनी, डॉ. धारा देसाई, डॉ. दिव्या गडारिया, मिस निश्मा सिंघल, श्री परितोष शर्मा, डॉ. विजय गोंडालिया और श्रीमती पूजा शाह जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वनिता विश्राम, सूरत के सचिव श्री मनहर सी. देसाई, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आर. डी. पटेल, सहायक रजिस्ट्रार डॉ. नवनीत चोथाणी तथा विभिन्न विभागों के डीन भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के दौरान वनिता विश्राम विमेन्स यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के प्रेसिडेंट एवं वनिता विश्राम, सूरत के चेयरमैन श्री कृपलानी टी. देसाई, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट एवं वाइस चेयरमैन श्री प्रविण टी. वोरा तथा प्रोवोस्ट डॉ. दक्षेश ठाककर ने प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस भव्य आयोजन का सफल संचालन डॉ. नंदा बोथरा एवं डॉ. बोस्की सुरतवाला द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button