विप्र फाउंडेशन सूरत द्वारा गौ सेवा व सनातन संस्कृति को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 8 जनवरी से भूमि पूजन विधि-विधान के साथ सम्पन्न

सूरत विप्र फाउंडेशन परिवार, सूरत द्वारा आयोजित होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ (08 जनवरी से 14 जनवरी 2026) के निमित्त रविवार, 28 दिसंबर को शुभ एवं पावन भूमि पूजन कार्यक्रम विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान घनश्याम सेवग रहे, जबकि आयोजन श्री तोलाराम जी सारस्वत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
यह दिव्य श्रीमद् भागवत कथा पूर्णतः गौ माता की सेवा, संरक्षण एवं गौरव को समर्पित है। भूमि पूजन के अवसर पर सूरत की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गौ भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की शोभा और भी बढ़ गई।
भूमि पूजन के दौरान श्रद्धा, भक्ति एवं सामूहिक संकल्प के साथ कथा स्थल का पूजन किया गया। उपस्थित जनसमूह ने भगवान श्रीकृष्ण एवं गौ माता से यह प्रार्थना की कि यह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ निर्विघ्न, सफल एवं फलदायी हो तथा समाज में धर्म, सेवा, सद्भाव और सनातन संस्कृति के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करे।
इस अवसर पर कथा संयोजक गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने उपस्थित सभी सामाजिक संस्थाओं, गौ भक्तों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी से गौ सेवा के कार्यों में सक्रिय सहभागिता करने की अपील की।




