सामाजिक/ धार्मिक
“ताल से ताल मिला” डांस वर्कशॉप का हुआ आयोजन

सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा “ताल से ताल मिला” तीन दिवसीय डांस वर्कशॉप का आयोजन मंगलवार 16 दिसम्बर से सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया। महिला शाखा अध्यक्षा रुचिका रुंगटा ने बताया कि डांस वर्कशॉप में कोरियोग्राफर आकांक्षा देसाई द्वारा डांस के अनेकों स्वरूप, ट्रेडिशनल, हिप हॉप, आदि के मूव सिखाए जाएँगे। मंगलवार को वर्कशॉप में सौ से अधिक महिलायें उपस्थित रहीं। इस मौके पर महिला शाखा की प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, आरती मित्तल, संगीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।




