POLITICSअहमदबादगुजरातसूरत सिटी

सूरत में SIR मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों का दौरा

मतदाता नामांकन सुधार का र्य सुचारू रहे, कोई मतदाता वंचित न रहे—नेताओं की अपील

सूरत। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR (Special Intensive Revision) अंतर्गत गुजरातभर में मतदाता सूची सुधार अभियान ज़ोरशोर से जारी है। इसी क्रम में आज सूरत शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों का दौरा कर कार्य का जायज़ा लिया।

सूरत लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर. पाटिल ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले मजूरा,उधना,चोर्याशी और लिंबायत विधानसभा के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, एस.डी. जैन स्कूल, केरला कला समिति इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

गुजरात के नायब मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी मजूरा विधानसभा के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर चल रहे कार्य की समीक्षा की।इसी प्रकार सूरत लोकसभा-24 के सांसद मुकेश दलाल ने भी अपने क्षेत्र के विविध मतदान केंद्रों का दौरा किया।
भारतीय जनता पार्टी सूरत शहर के अध्यक्ष श्री परेश पटेल सहित अन्य विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में SIR प्रक्रिया की समीक्षा की और कार्य की प्रगति देखी।
सभी जनप्रतिनिधियों ने SIR अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया कि कोई भी वास्तविक मतदाता अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने BLO कर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए सूरतवासियों से अपील की कि वे अभियान में पूरा सहयोग दें।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अब तक अपने फॉर्म जमा नहीं करवाए हैं, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जल्द से जल्द फॉर्म जमा करवाएं।सूरत शहर में चल रहे SIR अभियान को मतदाताओं द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है और लोग सक्रियता से मतदाता सूची सुधार में भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button