
सूरत जिले में मतदाता सूची विशेष सघन सुधारणा अभियान (SIR) की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जिले के सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों में 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला चुनाव अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत के कुल 48,73,512 पंजीकृत मतदाताओं में से 35,90,896 यानी 73.68% मतदाताओं ने अपने फॉर्म वापस जमा किए हैं।
वहीं 25.9% यानी 12,68,986 मतदाताओं के फॉर्म अभी तक प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए हैं, जिसके चलते इन मतदाताओं को ASD (Absent–Shifted–Death) सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में जिले के 1,45,460 मृत मतदाता तथा 8,70,958 स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने ASD सूची को सार्वजनिक कर दिया है, जिसे जिला वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
कलेक्टर डॉ. पारधी ने बताया कि जिन मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हुए हैं या जिनका नाम ASD सूची में है, वे अगले तीन दिनों में अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म की जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस अवधि में फॉर्म जमा नहीं होता, तो आगामी ड्राफ्ट मतदाता सूची में ऐसे नाम हट सकते हैं।मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था के तहत 10 दिसंबर 2025 को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे, ताकि जिन मतदाताओं के फॉर्म लंबित हैं, वे सीधे मतदान केंद्र पर जाकर अपना फॉर्म जमा करा सकें।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट या अंतिम सूची में शामिल नहीं होता है, तो भी चिंता की आवश्यकता नहीं है। 16 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद, ऐसे मतदाता फॉर्म-6 भरकर दोबारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे।प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मतदाता जानकारी की जांच अवश्य करें, फॉर्म समय पर जमा कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।



