सूरत में ‘बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर 2025’ का ऐतिहासिक आयोजन, देशभर के उद्योगपति हुए सम्मानित

सूरत।सूरत शहर में कल “बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर 2025” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से आए नामी व्यापारियों और उद्योगपतियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सूरत के प्रतिष्ठित अवध उटोपिया स्थित मेरीगोल्ड हॉल में किया गया। आयोजन की शुरुआत बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अमन वर्मा और लाफ्टर कॉमेडी शो से लोकप्रिय गौरव शर्मा के शानदार संचालन के साथ हुई, जिसने पूरे कार्यक्रम में जोश और उत्साह भर दिया।
देशभर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों का सम्मान
इस अवसर पर देश के कई नामी उद्योगपतियों और व्यापारिक संस्थानों को सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से सम्मानित होने वालों मेंश्री शेष देवपुजारी जी (आरएसएस), गोवर्धन साड़ी सेंटर (कानपुर), दीनदयाल जालान टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड (वाराणसी), राजा राम एंड संस (जौनपुर), चावला साड़ी डिपो (नागपुर), सुंदर साड़ी लहंगा एंड साड़ी (बैरागढ़), दुर्गे साड़ी (बैरागढ़), वंदना साड़ी (उज्जैन), अनिल जैन (सेक्रेटरी – कानपुर कपड़ा कमेटी) सहित अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति शामिल रहे।
बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री रहीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री, जिन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म “मैंने प्यार किया” के लिए आज भी देशभर में अपार प्रेम मिलता है। अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ प्रहलाद अग्रवाल, अध्यक्ष — आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) ने सूरत के प्रतिष्ठित व्यापारियों और उद्योगपतियों को सम्मानित किया।
सूरत के प्रमुख उद्योग समूह भी हुए सम्मानित

सम्मान प्राप्त करने वालों में सूरत के कई प्रमुख उद्योग समूह और सप्लायर्स शामिल रहे, जिनमें
लक्ष्मीपति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, एप्पल लाइफस्टाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, तनु फैशन, अजमेरा फैशन लिमिटेड, वसंत गजेरा, इन्नाया बाय लिजा, श्री गणेश कृपा पॉली क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, केसरिया टेक्सटाइल कंपनी, मां कृपा ट्रेंड्ज प्राइवेट लिमिटेड, जे. पी. अग्रवाल (रचना ग्रुप), बाबूलाल मित्तल (समाजसेवी), डी. खुशालभाई ज्वैलर्स, कयान प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड, सतवचन साड़ी, एम. पी. फैब प्राइवेट लिमिटेड, बंसल ट्रेडिंग सहित अनेक नाम शामिल रहे।
भारी भीड़, ऐतिहासिक सफलता
कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी भीड़ के कारण हजारों लोगों को हॉल के बाहर ही रुकना पड़ा, जबकि अंदर कार्यक्रम को देखने के लिए जबरदस्त उत्साह नजर आया।
आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन सूरत के इतिहास में पहली बार इतने भव्य स्तर पर आयोजित हुआ, जो अब शहर के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। इस आयोजन की सराहना न केवल सूरत, बल्कि देश के अन्य बड़े शहरों में भी व्यापक रूप से की जा रही है।
आयोजन का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूरत के व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंच तक पहुँचाना और उन उद्योगपतियों को सम्मानित करना रहा, जिन्होंने कड़ी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से सूरत के व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
‘बिजनेस आइकॉन ऑफ द ईयर 2025’ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सूरत न केवल भारत, बल्कि वैश्विक व्यापार मानचित्र पर भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है।




