
सूरत शहर के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ समय से कपड़ा बाजार, फर्नीचर गोदामों और रिहायशी मकानों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में आज सुबह पुणागाम इलाके में साड़ी प्रिंटिंग यूनिट में भीषण आग लगने की घटना घटी।
जानकारी के अनुसार, पुणा अंबिका इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-2 में स्थित देव डिजिटल प्रिंटिंग नामक साड़ी प्रिंटिंग यूनिट में आज सुबह करीब 9 बजे अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय यूनिट के अंदर कुछ मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही देखते-देखते आग ने यूनिट के अंदर फैलाव पकड़ लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में दहशत फैल गई।
हालांकि, मजदूरों ने हिम्मत दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं हो सका। इसके बाद तुरंत फायर कंट्रोल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शहर के अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई।
फायर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, आग के साथ-साथ भारी मात्रा में धुआं भी फैल गया था। ऐसे में दो फायर कर्मियों ने बीए सेट पहनकर अंदर प्रवेश किया और लगातार पानी का छिड़काव किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
इस आगजनी की घटना में साड़ी प्रिंटिंग की मशीनें, वेस्टेज, कागज-पुठ्ठा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे यूनिट को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच फायर विभाग द्वारा की जा रही है




